जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वन्यजीव सप्ताह के तहत कालागढ़ टाइगर रिर्जव प्रभाग लैंसडौन की ओर से रामगंगा बांध कालागढ़ क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान वन कर्मियों व अधिकारियों ने लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।
पाखरौ रेंज, सोनानदी रेंज, कालागढ़ रेंज के वन कर्मियों के साथ ही प्रशिक्षण केंद्र, कालागढ़ के प्रशिक्षुओं व सिंचाई विभाग कालागढ़ के अधिकारियों व कर्मियों ने क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान के दौरान रामगंगा डैम के आसपास भी सफाई की गई। रैली के माध्यम से लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि स्वस्थ समाज निर्माण के लिए हमें स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इस मौके पर उप वन संरक्षक कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग लैंसडौन तरुण, अनामिका, शिप्रा वर्मा, धनंजय कुमार, विंदपाल सिंह, राजेंद्र चकरायत आदि मौजूद हरे।