जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कल्जीखाल ब्लाक के राजकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल डांगी में पढ़ने जा रहे बच्चों को स्कूल आवाजाही के समय रास्ते में भालू दिखाई देने के मामले में वन विभाग भी हरकत में आया है। वन विभाग ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए विभागीय टीम तैनात करने का निर्णय लिया है। विभागीय अधिकारियों ने रूट प्लान तैयार करने के आदेश दिये है।
बता दें कि राजकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल डांगी में डांगी और थनूल गांव के तीन-तीन बच्चे पढ़ने आते है। गांव से स्कूल जाते वाले रास्ते में झांडियां होने की वजह से बच्चों को आए दिन वन्य जीवों का खतरा बना रहता है। गढ़वाल वन प्रभाग के डीएफओ अभिमन्यु सिंह ने बताया है कि कल्जीखाल ब्लाक के इस स्कूल को लेकर विभागीय टीम को भी रूट प्लान तैयार करने के लिए कहा गया है। बताया कि खासकर उस समय पर ज्यादा फोकस किया जाए जिस समय बच्चे सुबह स्कूल जाते है और फिर उसी रास्ते वापस घर आते हैं। इस बीच बच्चों ने स्कूल जाने वाले रास्ते में भालू देखा था तब से बच्चों को भालू का डर बना हुआ है। इसलिए वह स्कूल जाते समय साथ में बाजा और स्कूल का डरम बजाकर जाते है, ताकि रास्ते में किसी तरह का खतरा न रहे। कल्जीखाल के खंड शिक्षाधिकारी संजय कुमार ने बताया है कि बच्चों की सुरक्षा पहले है। इसलिए स्कूल को गांव के पंचायत भवन पर संचालन को लेकर अभिभावक की भी राय ली जा रही है। यदि राय बन जाती है तो स्कूल का संचालन सुरक्षित स्थान पर हालात सामान्य होने तक किया जा सकता है।