घनसाली में जंगलों की आग से वन संपदा खाक
नई टिहरी : भिलंगना ब्लॉक के बालगंगा और भिलंगना रेंज के जंगल धू-धू कर जल रहे हैं, लेकिन वन विभाग आग पर काबू पाने में नाकाम साबित हो रहा है। जंगलों की आग से जहां क्षेत्र में विजिविलिटी कम हो रही है, वहीं तापमान में भी खासी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। इन दिनों भिलंगना रेंज के भिलंग पट्टी के सौड़, पजगौ, ज्यूंदाणा, छैली व रानीगढ़ में भीषण आग लगी है। वहीं बालगंगा रेंज के लगभग सभी क्षेत्रों के जंगल कई बार आग की भेंट चढ़ गए। वनाग्नि से जहां पेड़-पौधे नष्ट हो गए तो वहीं जंगली जानवरों की भी जान पर बन आई है। बारिश न होने व वातावरण में गर्मी बढ़ने के कारण जल स्रोत भी सूखने की कगार पर पहुंच गए हैं। जंगली जानवरों को पानी न मिलने से वह नदियों व गाड़ गधेरों की ओर रुख कर रहे हैं। आग से चारों ओर फैले धुएं से आंख व सांस संबंधी बीमारियों के मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। सामाजिक कार्यकर्ता कुंवर सिंह रावत ने बताया कि, बीते जनवरी माह से कई बार जंगलों में आग लग चुकी है। जिस कारण करोड़ों की वन संपदा नष्ट हो गई। उन्होंने सरकार से वनाग्नि की रोकथाम के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने की मांग करते हुऐ ग्रामीणों व वन पंचायतों को योजना से जोड़ने की मांग की। भिलंगना के रेंज अधिकारी आशीष नौटियाल ने कहा कि उपलब्ध संशाधनों से विभाग के कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन लोगों की लापरवाही के चलते बार-बार आग लग रही है। जिनकी पहचान नहीं हो पा रही है। उन्होंने जंगलों में आग लगाने वाले शरारती तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। (एजेेंसी)