धधक रहे जंगल, खाक हो रही वन संपदा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गर्मी बढ़ने के साथ ही जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगी है। लैंसडौन वन प्रभाग क्षेत्र के साथ ही आसपास के जंगल लगातार धधक रहे हैं। जंगल की आग से सैकड़ों किलोमीटर में फैली वन संपदा जलकर खाक हो गई।
पिछले कई दिनों से लैंसडौन वन प्रभाग क्षेत्र के अंतर्गत कोटद्वार, लैंसडौन व दुगड्डा रेंज के जंगलों में आग लगी हुई है। धीरे-धीरे यह आग विकराल रूप धारण करने लगी है। सिद्धबली मंदिर के समीप भी पहाड़ियां धधकती रही। सिलोगी, जदला, दुगड्डा, लैंसडौन सहित आसपास के क्षेत्र में लगातार आग बढ़ती जा रही है। विकराल होती आग के आगे वन विभाग भी हिम्मत हार चुका है। चौतरफा आगे के कारण वन्य जीवों की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है। हालांकि, वन विभाग की ओर से आग पर काबू पाने के लिए वन कर्मी व फायर वाचर तैनात किए गए हैं। लेकिन, वह भी आग को बुझाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। ऐसे में अब वन विभाग आग पर काबू पाने के लिए बारिश का इंतजार कर रहा है।