जंगलों में लगी आग से वन संपदा राख
टिहरी : ब्लॉक के बालगंगा रेंज के जंगल लगातार जल रहे हैं। बीते जनवरी माह से अब तक कई बार आग लगने से सैकड़ों हेक्टेयर वन भूमि जल चुकी है। इसके साथ ही जंगली जानवरों को भी जान बचाने और पानी की तलाश में नदी किनारे पहुंच रहे है। सेंदुल गांव और केमारिया सौड़ के जंगलों में लगी आग को विभागीय कर्मचारियों ने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन नमी न होने से फिर आग धधक उठी। रेंज अधिकारी प्रदीप चौहान का कहना है कि विभाग लगातार लोगों को आग से बचाव को लेकर जागरूक कर रहा है। साथ ही विभाग की टीम कंट्रोल बर्निंग कर आग लगने की घटना को कम करने के प्रयास में जुटी है। (एजेंसी)