सातताल में जंगल की आग से वन संपदा राख
नैनीताल। जंगल में आग लगने की घटनाएं गर्मी बढ़ने के साथ बढ़ती जा रही है। वन विभाग की कंट्रोल बर्निंग का कुछ खास असर देखने को नहीं मिल रहा है। गुरुवार को सातताल के निशोला क्षेत्र के जंगल में अचानक आग लग गई। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी ने बताया कि कंट्रोल बर्निंग के बाद भी जंगल में पिरूल गिरा है। टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। उन्होंने कहा कि हर दिन अराजक तत्व जंगल में आग लगा रहे हैं। जिन्हें पकड़ने को टीम बनाई है। हत्थे चढ़ते ही कार्रवाई की जाएगी। आग बुझाने में वन दरोगा किशन भगत, बीट अधिकारी बबिता आर्या, जीवन रजवार, हेम बोरा, धीरज बोरा, पंकज बिष्ट रहे।