दशोली से लेकर ज्योतिर्मठ तक आग में जल रहे जंगल, वन संपदा नष्ट

Spread the love

चमोली()। चमोली जनपद में चारों ओर जंगलों में आग लगी हुई है। दशोली और ज्योतिर्मठ ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह जंगलों में आग लगी हुई है तो ज्योतिर्मठ में नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के थैंग गांव के जंगल में रविवार को आग लग गई। उधर पुलना भ्यूंडार के जंगल में दो दिनों से लगी आग ने रौद्र रूप ले लिया है। जंगल के बहुत बड़े हिस्से में आग फैल गई है। दो क्षेत्रों में भड़की आग को बुझाने के लिए पार्क प्रशासन की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। पुलना भ्यूंडार के सामने की पहाड़ी पर शुक्रवार को आग भड़क गई थी। वन विभाग की दो टीमें आग बुझाने के लिए रवाना हुई हैं लेकिन यहां की विकट भौगोलिक परिस्थिति के कारण टीमें वहां तक नहीं पहुंच पा रही हैं। वहीं रविवार को थैंग गांव की पहाड़ी पर आग भड़क गई। बारिश व बर्फबारी नहीं होने से पहाड़ियां सूखी घास व पत्तों से भरी हुई हैं जिससे आग तेजी से फैल रही है। दो अलग-अलग क्षेत्रों में लगी आग ने पार्क प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। वहीं नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के वन क्षेत्राधिकारी गौरव नेगी ने बताया कि थैंग गांव की पहाड़ी पर लगी आग को बुझाने के लिए 12 सदस्यीय टीम मौके पर गई है। ग्रामीण भी मौके पर गए हैं और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। इधर केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के मंडल घाटी में दोबारा आग भड़क गई है। इस बार चोपता के निचले क्षेत्र की पहाड़ी पर आग लगी है। केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग के डीएफओ सर्वेश दुबे ने बताया कि आग बुझाने के लिए वन कर्मियों की दो टीमें क्षेत्र में भेजी गई हैं।
वनस्पति के साथ वन्यजीव भी हो रहे प्रभावित: जंगलों में भड़की आग से वनस्पति को तो नुकसान हो ही रहा है साथ ही वन्य जीव भी इससे प्रभावित हो रहे हैं। पुलना भ्यूंडार व थैंग के जंगलों में देवदार, बुरांस सहित कई तरह की वनस्पति पाई जाती हैं। ऊंचाई वाले इलाकों में रहने वाले वन्य जीव सर्दियों में निचले इलाकों में आ जाते हैं लेकिन जंगलों में आग भड़कने से वन्य जीव बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *