मलबा आने से सुगढ़ बैंड-सिलपाटा मोटर मार्ग बंद
चमोली। सुगढ़-सिलपाटा मोटर मार्ग गत रविवार से क्षेत्र में हुई भारी बारिश बाद सड़क पर आये मलबे और एक स्थान पर सड़क का कुछ भाग बह जाने के कारण बंद पड़ा हैं। जिससे इस क्षेत्र के ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुगढ़ मोटर मार्ग सिलपाटा क्षेत्र को सड़क मार्ग से जोड़ता है तथा यहां विकासखंड की कई ग्राम पंचायतें हैं। लेकिन अब भारी बारिश के बाद यहां सड़क मार्ग अवरूद्ध होने के कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भलसो निवासी आनंद सिंह नेगी ने बताया कि प्यूरा से सुगढ़ बैंड तक सड़क कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गयी है। इससे पूर्व भी जुलाई माह में यह मार्ग तीन दिन बंद रहा था। वहीं सिलपाटा के सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि पीएमजीएसवाई द्वारा निर्मित इस मार्ग पर सड़क के किनारे नालियां तक नहीं कटी हैं, न तो सड़क को मानकों के अनुसार काटा गया है, जिससे रोड बार-बार बाधित हो रही है। सामाजिक कार्यकर्ता कुदाल सिंह, संत राम, आनंद सिंह आदि ने सड़क के शीघ्र मरम्मत की मांग की है। पीएमजीएसवाई के एई प्रवीण कुमार ने बताया जेसीबी से मलबा एवं सड़क मरम्मत का कार्य जारी है। बुधवार तक सड़क खोलने का प्रयास किया जा रहा है।