राकइंकॉ कलालघाटी में बाल संसद का गठन

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कलालघाटी में बाल संसद का गठन किया गया। जिसमें हर्षिता त्यागी को प्रधानमंत्री चुना गया।
सोमवार को प्रधानाचार्य पुष्पा धस्माना की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों की संसद द्वारा लोक सभा में शालिनी त्यागी को लोकसभा अध्यक्ष, हर्षिता त्यागी को प्रधानमंत्री, आयुषी को रक्षा मंत्री, प्रेमलता को वित्त मंत्री, मीनल को मानव संसाधन मंत्री, हर्षिता नेगी को खेल मंत्री, विपक्षी नेता नेहा, उपनेता हेमलता एवं राज्यसभा सदन में सभापति रजनी, राज्य सभा विपक्ष नेता आस्था और सदन नेता भावना को चुना गया। इस अवसर पर विद्यालय की एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कपरवाण ने सभी मंत्रियों को उनके कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम में भावना पांडे, विनीता जोशी, सावित्री रावत, हेमलता बडोला, पीतांबरी रावत, किरन जागरवाल, शिवेत्री सिंह, सुमन लता, ऋतु थपलियाल, उषा रावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *