चमोली जिले में डीडीआरएफ का गठन
चमोली। आपदाओं से सशक्त तौर पर निपटने के लिए जिले में डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर रिसपोंस फोर्स (डीडीआरएफ) का गठन किया है। जिसमें पीआरडी स्वयं सेवकों का चयन किया गया है। ड्रिस्ट्रिक्ट डिजास्टर रिसपोंस फोर्स के लिए चयनित पीआरडी स्वयं सेवकों के दल एनडीआरएफ के माध्यम से आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए 21 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जनपद आपदा मोचन दल में जिले के 27 पीआरडी स्वयं सेवक प्रशिक्षण ले रहे हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुशील कुमार के नेतृत्व में डीडीआरएफ के 27 पीआरडी जवानों को प्रशिक्षण के लिए गदरपुर, उधम सिंह नगर भेजा गया है। ऊधमसिंहनगर में एनडीआरएफ द्वारा इस दल को आपदा के दौरान खोज, बचाव और राहत कार्यों के साथ जोखिम आकलन, प्रातिक संसाधनों का बेहतर प्रबंधन हेतु विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। डीडीएमओ जोशी ने बताया कि जनपद की भौगोलिक स्थिति अत्यंत जटिल होने के साथ भूकंप की दृष्टि से भी जिले को अत्यंत संवेदनशील जोन-5 में रखा गया है। चारधाम यात्रा के दौरान बदरीनाथ एवं हेमकुंड साहिब में लाखों की संख्या में श्रद्घालुओं एवं यात्री वाहनों की आवाजाही रहती है। प्रातिक आपदाओं एवं दुर्घटनाओं के घटित होने पर तत्काल खोज एवं बचाव कार्य किए जाने हेतु जनपद आपदा मोचन दल का गठन किया गया है।