इंट्रेक्ट क्लब का गठन, हिमानी अध्यक्ष, राधिका बनी सचिव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रोटरी क्लब की ओर से सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उमरावनगर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें इंटेक्ट क्लब का गठन करते हुए हिमानी को क्लब के अध्यक्ष व राधिका को सचिव की जिम्मेदारी दी गई।
विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब के ट्रेनर वाईपी गिलरा व अध्यक्ष गुरुबचन सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। वाईपी गिलरा ने इंट्रेक्ट क्लब की संरचना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि इंट्रेक्ट क्लब की स्थापना 1962-1963 में हुई थी, जिसके अब तक लगभग 3.50 लाख सदस्य बन चुके हैं। बताया कि क्लब 150 देशों में कार्य कर रहे है और क्लब में 14 से 18 वर्ष तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। कहा कि क्लब का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में सामाजिक सेवा का भाव पैदा करना है। क्लब अध्यक्ष गुरूबचन सिंह ने कहा कि आज के विद्यार्थी कल के भविष्य हैं। विद्यार्थियों में समाज सेवा की भावना जागृत करना क्लब का मुख्य उद्देश्य है। विद्यालय में गठित क्लब की इकाई के लिए हिमानी को अध्यक्ष, राधिका को सचिव, साक्षी को उपाध्यक्ष व इशांत को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। सोनाक्षी, शिवानी, आशुतोष, तन्मय, प्रियांश को बतौर सदस्य क्लब में शामिल किया गया। शिक्षिका निशा को क्लब का इंचार्ज बनाया गया। कार्यकारिणी गठन के बाद पदाधिकारियों व सदस्यों ने पद व कर्तव्यों की शपथ ली। इस मौके पर प्रधानाचार्य कुलदीप नेगी, अमित अग्रवाल, गोपाल बंसल, बीना रावत आदि मौजूद रहे।