पुरानी पेंशन बहाली मंच का हुआ गठन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पुरानी पेंशन बहाली हेतु पुरानी पेंशन बहाली मंच उत्तराखंड नामक संगठन का गठन किया गया। शीघ्र ही प्रदेश, जिला, तहसील एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणियों का गठन किया जाएगा। संगठन के माध्यम से पुरानी पेंशन हेतु सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष किया जाएगा।
मंच के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. डीसी पसबोला ने जानकारी देते हुए बताया कि “पुरानी पेंशन बहाली संगठन में सभी एनपीएस कार्मिकों का हार्दिक स्वागत है। पुरानी पेंशन बहाली हेतु सभी एनपीएस कार्मिकों को एक मंच पर लाने हेतु इस संगठन को बनाया गया है। एनपीएस कार्मिक चाहे अभी तक किसी भी संगठन से जुड़े रहे हो या फिर न जुड़े रहे हो, सभी एनपीएस कार्मिकों का पुरानी पेंशन बहाली मंच में स्वागत है। क्योंकि पुरानी पेंशन बहाली का उद्देश्य उत्तराखंड के समस्त 80 हजार एनपीएस कार्मिकों एवं परिजनों को एक मंच पर लाना है, जिससे कि हम एकजुट होकर पूरी ताकत के साथ पुरानी पेंशन बहाली हेतु संघर्ष कर सकें। डॉ. पसबोला ने बताया कि अभी तक सभी एनपीएस कार्मिक पूरी तरह से संगठित होकर कोई भी पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन, धरना प्रदर्शन आदि नहीं कर पाएं है, इसलिए एनपीएस कार्मिकों में काफी लम्बे समय से एक ऐसे संगठन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी जो कि सभी एनपीएस कार्मिकों को एक साथ जोड़कर पुरानी पेंशन बहाली हेतु संघर्ष कर सके। इसी आवश्यकता की पूर्ति हेतु पुरानी पेंशन बहाली मंच संगठन का गठन करना पड़ा। जो कि तीसरा मोर्चा बनकर उभरा है।