अंकिता केस की नि:शुल्क पैरवी करेगें पूर्व महा अधिवक्ता
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : जय हो छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष आयुष मियां ने कहा कि अंकिता हत्याकांड के संदर्भ में हाईकोर्ट के पूर्व महा अधिवक्ता वीबीएस नेगी से वार्ता की गई। जिसमें अधिवक्ता नेगी द्वारा आश्वस्त किया गया है कि अंकिता केस में वह नि:शुल्क पैरवी करेंगे। कहा कि हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट में जाना पड़ेगा अंकिता को इंसाफ दिलाकर रहेंगे। आयुष मियां ने हाईकोर्ट के महा अधिवक्ता द्वारा अपनी सहमति देने पर आभार प्रकट किया। कहा कि अंकिता की लड़ाई के लिए लगातार जय हो संगठन सरकार से मांग करता आया है और जब तक इंसाफ नहीं मिल जाता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।