पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने सरकार की उपलब्धियां गनाई
हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा कार्यसमिति में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाया। कहा कि वंदे मातरम ट्रेन, आयुष्मान योजना, किसान सम्मान निधि, स्वामित्व का अधिकार, जल जीवन मिशन से शुद्घ जल आदि के साथ तमाम सुविधाएं जनता को दी। लेकिन विपक्षी दल के नेताओं को जनता का विकास बर्दास्त नहीं हो रहा है। स्वामी यतीश्वरानदं ने कहा कि हरिद्वार में राजकीय मेडिकल कलेज, रिंग रोड का लाभ जनता को मिलने जा रहा है। शुक्रवार को मिस्सरपुर स्थित एक फार्म हाउस में भाजपा की हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा की कार्यसमिति बैठक हुई। जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जनता के बीच पहुंचने को आह्वान किया गया। जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नौ साल के कार्यकाल में देश का चहुंमुंखी विकास हुआ। प्रधानमंत्री ने कोरोना जैसी भयंकर महामारी से निपटकर देश को विकास की पटरी पर दौड़ाने का ऐतिहासिक काम किया। ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने विचार रखे। इस मौके पर जिला महामंत्री आशु चौधरी, आशुतोष शर्मा, ओबीसी जिला अध्यक्ष ड़ प्रदीप चौधरी, जिला पंचयात उपाध्यक्ष अमित चौहान, मंडल अध्यक्ष प्रणव यादव, जितेंद्र सैनी, सीमा चौहान, जिला पंचायत सदस्य सोहनवीर पाल, संजय सरदार, अरविन्द कुमार, अंकित कश्यप, नाथीराम चौधरी, प्रमोद शर्मा, कुलदीप चौधरी आदि मौजूद थे।