पूर्व काबीना मंत्री ने जाना घायलों का हाल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने राजकीय बेस चिकित्सालय में पहुंचकर म् बस दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों का हाल चाला जाना। मंगलवार सुबह लक्ष्मणझूला-दुगड्डा- धुमाकोट- राज्यीय राजमार्ग ढौंटियाल दुगड्डा के मध्य रामीसेरा के समीप जीएमओयू की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।
बुधवार को पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी राजकीय बेस चिकित्सालय में मरीजों का हाल जानने के लिए पहुंचे। उन्होंने भर्ती मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिये जाने को लेकर डॉक्टरों से मुलाकात की। पूर्व मंत्री नेे हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को बाहर की बजाय सरकारी हास्पिटल से दवाईयां उपलब्ध करवाने की बात करते हुए कहा कि सरकारी हॉस्पिटलों में अधिकांश आर्थिक रूप से कमजोर मरीज ही आते है, जो कि बाहर से दवाइयां नहीं खरीद सकते है। कहा कि मरीजों को हर संभव मदद मुहैया करवाने के लिए वह उनके साथ खड़े रहेंगे।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष संजय मित्तल, विधानसभा अध्यक्ष विजय रावत, जिलाउपाध्यक्ष महावीर सिंह रावत, कृपाल सिंह नेगी, जितेन्द्र्र भाटिया, राकेश शर्मा मौजूद थे।