पूर्व प्रमुख ने सीएम का जताया आभार
श्रीनगर गढ़वाल : भाजपा की पुष्कर धामी सरकार में सरकारी भूमि के साथ-साथ निजी भूमि पर अवैध कब्जे को संज्ञेय अपराध की श्रेणी में लाने पर आम जन ने कैबिनेट के फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री को भेजे आभार पत्र में पूर्व ब्लॉक प्रमुख भगवती प्रसाद घिल्डियाल ने कहा कि सरकारी भूमि के साथ-साथ नीजि भूमि पर अवैध कब्जे पर कानून बनने से उत्तराखंड में सक्रिय भूमाफियों पर अंकुश लग जाएगा। जिससे अपराधों में आशातीत कमी आएगी तथा न्यायालयों का बोझ भी कम होगा। कहा कि आमजन के हित में लिया गया यह निर्णय अति सराहनीय है। (एजेंसी)