पूर्व सीएम भुवनचंद्र खंडूड़ी हुए कोरोना पजिटिव
ऋषिकेश। पूर्व सीएम भुवनचंद्र खंडूड़ी कोरोना पजिटिव पाए गये हैं। पूर्व सीएम बीते रोजाषिकेश एम्स में चेकअप के लिये पहुंचे थे। जांच के बाद उन्हें एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया। शनिवार को एम्स के चिकित्सकों ने उन्हें होम आइसोलेशन की सलाह दी। एम्स के पीआरओ हरीश थपलियाल ने बताया कि एम्साषिकेश में रुटीन स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आए पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री भुवनचंद्र खंडूड़ी की कोविड जांच रिपोर्ट गुरुवार देर रात पजिटिव आई, मगर वह एसिम्टमेटिक हैं। उनमें कोविड के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं। पूर्व सीएम पहले से बेहतर स्थिति में हैं, लिहाजा चिकित्सकों ने उन्हें होम आइसोलेशन की सलाह देते हुए एम्स से डिस्चार्ज कर दिया है। ज्ञात हो कि पूर्व सीएम खंडूड़ी अपने पुत्र मनीष खंडूड़ी के साथ चेकअप के लिये एम्स पहुंचे थे।