महंगाई व बेरोजगारी पर पूर्व मुख्यमंत्री ने लगाई चौपाल
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किया जयहरीखाल क्षेत्र का भ्रमण
कहा कांग्रेस की सरकार बनी तो ग्रामीण क्षेत्रों का होगा बेहतर विकास
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की ओर से विकासखंड जयहरीखाल के सैंधी गांव में चौपाल लगाकर स्थानीय जनता से संवाद किया गया। इस दौरान मंहगाई व बेरोजगारी को लेकर भी चर्चा की गई]साथ ही पारम्परिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
विकासखंड जयहरीखाल के सैंधी गांव में चौपाल का आयोजन किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि यदि आपने भाजपा के जुमलों के झांसे में आकर कांग्रेस को सत्ता से नहीं हटाया होता तो आज आप महंगाई व बेरोजगारी को लेकर इस चौपाल में चर्चा नही करते। आज हमारी माताएं बहनें व बेरोजगार नौजवान अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। अब तक चौदह करोड़ सरकारी रोजगार नौजवानों को मिल जाने चाहिये थे] लेकिन रोजगार मिलने की जगह करोडो लोग बेरोजगार हो गए हैं। भाजपा जो कहती है वो करती नहीं और जो करती है उसके बारे में कुछ नहीं कहती। कहा कि हमने अपनी सरकार में माता बहनों का कष्ट कम करने का भरसक प्रयास किया] लेकिन भाजपा ने हमारी सरकार गिरा दी। भाजपा ने सौ दिन में महंगाई कम करने का वादा किया था] लेकिन आज पेट्रोल] डीजल] खाद्य तेल के साथ सभी चीजों के दाम दोगुना से भी अधिक कर दिये। रसोई गैस की कीमत एक हजार तक पहुँच गई है। उन्होने कहा कि कांगे्रस की सरकार बनते ही लोगों की सारी समस्याओं का समाधान करेंगे तथा जनता को उनके अधिकार दिलवाने का काम करेंगे। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल] पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी] महापौर हेमलता नेगी] पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा] जयहरीखाल ब्लॉक प्रमुख दीपक भंडारी] राजेन्द्र भंडारी] ज्योति रौंतेला] पूर्व प्रमुख पिंकी नेगी] सुरेंद्र सिंह नेगी उपस्थित थे।