पूर्व सीएम तीरथ सिंह ने किए बदरीनाथ के दर्शन
चमोली। पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत रविवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे। उन्होने श्री हरी की विशेष पूजा अर्चना कर प्रदेश एवं देश की खुशहाली की मनौतियां मांगी। सड़क मार्ग से बदरीनाथ पहुंचे सांसद तीरथ सिंह रावत ने पूजा अर्चना के बाद माणा बेनाकुली, लामबगड़, पांडुकेश्वर, जोशीमठ बडगांव, ढाक ,तपोवन, रैणी, सुराईंठोटा, भला गांव , फागती, तमक नाले आपदाग्रस्त क्षेत्र में पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण के उपरान्त लोगों की समस्या सुनी और सुझाव सुने। गढ़वाल सांसद ने आपदा प्रभावित परिवारों को आश्वस्थ किया कि जल्दी ही सरकारी मदद जरूरतमंद लोगों एवं क्षेत्र तक पहुंचाई जायेगी , कोई भी पात्र न टूटे इसके लिए सांसद द्वारा अधिकारियों को मौके पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। सांसद ने कहा कि त्वरित प्रभावित परिवारों की समस्या का समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्रों की विविध समस्याओं से अवगत कराया। जोशीमठ लोनिवि निरीक्षण भवन में कहा कि संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए जाएगें और संबंधित विभागों को तत्काल प्रभावी कार्रवाई हेतु निर्देशित किया जाएगा। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रघुबीर सिंह बिष्ट, नगर अध्यक्ष जोशीमठ लक्षण सिंह रावत, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगदीश सती, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य माधव सेमवाल, पूर्व नगर पालिका अध्य्क्षाषि सती, सांसद प्रतिनिधि किशोर पंवार, मुकेश डिमरी, भगवती नंबूरी, अंजना शर्मा, ललीता देवी, देवेश्वर कपरुवाण, मदन सिंह, राकेश भंडारी , संदीप नौटीयाल, कलम सिंह, अमित सती, नितीन ब्यास, नीतीश चौहान, शुभाष डिमरी, दीपक भट्ट एवं पूर्व मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी विजय सती आदि उपस्थित रहे।