पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया रानीपोखरी में ढहे पुल का निरीक्षण,शीघ्र वैकल्पिक मार्ग तैयार करने के दिए निर्देश
ऋषिकेश। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रानीपोखरी में ढहे जाखन नदी पुल का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को यथाशीघ्र वैकल्पिक मार्ग तैयार करने के भी निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि जाखन नदी में जिस स्थान पर पुल हादसा हुआ। वहां बड़ी मात्रा में भू कटाव की वजह से पेड़ों को भी नुकसान पहुंच रहा है पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जाखन नदी पर नए पुल का निर्माण किया जाना है। इसके लिए सभी विभाग तैयारी कर रहे हैं। वैकल्पिक मार्ग तैयार करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इसके अतिरिक्त भोगपुर-थानो के बीच बिदलना और जाखन नदी पर संपर्क मार्ग तैयार कर वैकल्पिक व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है। उन्होंने बताया कि जाखन नदी में जिस स्थान पर पुल हादसा हुआ। वहां बड़ी मात्रा में भू कटाव की वजह से पेड़ों को भी नुकसान पहुंच रहा है, जिसके लिए वन विभाग और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि जाखन पुल के स्थान पर नए पुल की संभावनाओं को लेकर आज ही लोक निर्माण विभाग, नेशनल हाईवे और वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है, जिसमें सभी संभावनाओं पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नया पुल भविष्य के 100 वर्षों की जरूरत को देखकर तैयार किया जाना है, इसलिए इसमें कोई जल्दबाजी नहीं की जा सकती। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जाखन पुल के ढहने में यदि खनन कारण है तो इसकी जांच की जाएगी। मुख्यमंत्री इसको लेकर पहले ही के आदेश जारी कर चुके हैं।