पूर्व कांग्रेस प्रदेश सचिव ने सुनी जनसमस्याएं
पिथौरागढ़। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव प्रदीप पाल ने विभिन्न गांवों का भ्रमण कर जनसमस्याएं सुनी। पूर्व प्रदेश सचिव पाल कार्यकर्ताओं के साथ छढ़नदेव, डुंडु, मलान, कानाधार, नारंगी आदि क्षेत्र पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को प्रमुखता से उनके समक्ष रखा। पाल ने कहा भाजपा के डबल इंजन सरकार में ग्रामीणों क्षेत्रों का विकास कार्य ठप हो गया है। लोग जरूरी समस्याओं से जूझ रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी समस्याएं सुनने को तैयार नहीं है। कहा आगामी चुनाव में जनता इसक जवाब जरूर देगी। यहां कांग्रेस ब्लक अध्यक्ष हेम पांडेय, ग्राम प्रधान कानाधार राजेश पंत, पूर्व प्रधान पीपली जीवन धामी, जिला महामंत्री दिनेश पाण्डेय, दीवान पोखरिया, पवन पोखरिया, यूथ ब्लक अध्यक्ष कमल कुमार, पप्पू पाल, पुष्कर धामी, पवन कुमार, मनीष पंत, राहुल धामी, पप्पू शाह, धीरू समेत आदि मौजूद रहे।