पूर्व काबिना मंत्री ने देवप्रयाग के अस्पतालों को आक्सीजन कंसन्ट्रेटर दिए
नई टिहरी। पूर्व काबिना मंत्री ने देवप्रयाग विधानसभा के अस्पतालों में जीवन रक्षक उपकरण के तौर पर आक्सीजन कंसन्ट्रेटर दिए। बुधवार को कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की ओर से देवप्रयाग नगर स्थित एलोपैथिक अस्पताल से इसकी शुरुआत की गयी। कोरोना संक्रमित होने के बाद नियमित जांच के लिए दिल्ली गए पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी कार्यक्रम में स्वयं उपस्थित नहीं हो सके। कांग्रेस पदाधिकारियों ने ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर अस्पताल को किये। जिला प्रवक्ता उत्तम सिंह असवाल ने बताया कि पूर्व काबिना मंत्री नैथानी की ओर से थपलियाल फाउंडेशन, कनाडा के सहयोग से विधानसभा देवप्रयाग के छह अस्पतालों के लिए यह उपकरण उपलब्ध कराये हैं। कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते यह उपकरण पीड़ित लोगों के लिए बहुत उपयोगी साबित होंगे। बताया कि देवप्रयाग, हिंडोलाखाल,कीर्तिनगर, बडियारगढ़, सिल्काखाल, डागर क्षेत्र में इनको दिया जायेगा। ब्लॉक व जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से पूर्व मंत्री नैथानी का इसके लिए आभार भी जताया गया। इस मौके पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिह रावत, जिला उपाध्यक्ष नंदन टोडरिया, जिला प्रवक्ता उत्तम असवाल, आईटी सेल के प्रदेश सचिव रामनारायण नौटियाल लब्बू, सेवादल अध्यक्ष माणिक लाल ध्यानी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष अनुसूया मिश्रा, पंडा पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मुकेश प्रयागवाल, पूर्व नगर अध्यक्ष दीपक रतूडी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रोहित कोटियाल, माया, शीला , अभिलाषा, मंगला,कविता ,बबीता,मालनी भट्ट, नीरज रावत, शुभम, राकेश पंचभैया, शशिकांत, रमाकांत, लवकुमार, भरत सिह,राजेश कुमार, प्रदीप डबरियाल, प्रभु दयाल सयाना आदि मौजूद रहे।