हरिद्वार। भीमगोड़ा में सरकारी भूमि को लेकर चल रहे विवाद में कांग्रेस के पूर्व पार्षद कैलाश भट्ट ने भाजपा पार्षद सुमित चौधरी और उनके साले दिग्विजय चौहान पर फोन पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। तहरीर पर कार्रवाई कर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कैलाश भट्ट निवासी गोसाई गली, भीमगोड़ा ने पुलिस को बताया कि सोमवार शाम करीब दिग्विजय चौहान के मोबाइल से कॉल आई। आरोप है कि कॉल पर उन्हें अपशब्द कहे गए और धमकी दी गई। इसके बाद रात को भाजपा पार्षद सुमित चौधरी ने भी फोन कर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के अनुसार, धमकी देने वालों ने कहा कि 28 अगस्त को शहर लौटने के बाद उन्हें जान से मार दिया जाएगा, चाहे इसके लिए दस साल की सजा ही क्यों न भुगतनी पड़े।