पूर्व सभासदों ने निगम प्रशासन के विरोध में दिया धरना
श्रीनगर गढ़वाल : नगर निगम प्रशासन के खिलाफ पूर्व सभासद विभोर बहुगुणा व डा. विनीत पोश्ती ने शुक्रवार को नगर निगम परिसर में धरना दिया। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि नगर आयुक्त/एसडीएम श्रीनगर की ओर से उनके द्वारा उठाई गई जन समस्याओं को सुनने के लिए तैयार नहीं हैं। इस मामले में एसडीएम के साथ विवाद होने के बाद पूर्व सभासद धरने पर बैठ गए।
बहुगुणा व डा. पोश्ती ने कहा कि वह शहर के बिजली के पोलों पर लाइट न होने, डेंगू के सीजन में सफाई व्यवस्था ठीक न होने तथा सड़कों की स्थिति बदतर होने से हो रही रही समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय में गए थे। इस दौरान उन्होंने एसडीएम के समक्ष समस्याएं रखनी चाही तो समस्या सुनने के बजाय वह उठ कर चली गई। उन्होंने कहा कि इससे पहले उन्हें करीब आधे घंटे से अधिक समय तक बाहर बैठाए रखा। जिससे उनका समय भी बर्बाद हुआ। उन्होंने कहा जब तक समस्याओं का समाधान के लिए ठोस आश्वासन और उनके साथ हुए व्यवहार के लिए माफी नहीं मांगी गई तब तक उनका धरना जारी रहेगा। इधर, एसडीएम नुपुर वर्मा ने कहा कि उन पर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं, कहा पूर्व सभासदों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किए जाने की बात कही गई थी, उन्हें स्कूल में बच्चों के कार्यक्रम में जाना था जिसके कारण जाना पड़ा, क्योंकि बच्चे पहले ही बहुत देर से इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शाम के समय नगर निगम कार्यालय में बैठ कर कामकाज किया है। इस दौरान धरने पर बैठे दोनों पूर्व सभासदों को वार्ता के लिए भी बुलाया, लेकिन साढ़े चार बजे तक वह वार्ता के लिए नहीं आए। उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से इस मामले में कोई विवाद नहीं है। (एजेंसी)