बागेश्वर। कपकोट के मल्लादानपुर के पिंडर घाटी में बाहरी बाबाओं के पहुंचने पर स्थानीय लोग भड़क गए हैं। उन्होंने उन पर मंदिर सामग्री बाहर फेंकने का आरोप लगाया है, जिसे आस्था के साथ खिलवाड़ बताया है। लोगों में आक्रोश है। ग्राम पंचायत सोराग के धुर में मंदिर है। गांव वाले वहां पर्व आदि पर पूजा करते आए हैं, लेकिन बाहर से आए दो बाबाओं ने ग्रामीणों के मंदिर से दीये, धूप सामग्री, शंख, लोहे से बने अन्य सामान मंदिर से बाहर कर दिए। ग्रामीणों से कोई बात भी नहीं की। विरोध करने पर उन्हें डराने-धमकाने लगे। इस पर गांव के लोग मंदिर में एकत्र हुए। उप प्रधान उमराव सिंह ने ब्लॉक प्रशासक गोविंद दानू तथा पुलिस को सूचना दी। दानू ने कहा कि ग्रामीण गुस्से में हैं। उनका कहना है कि वह रात में वहां रुक रहे हैं। मंदिर की सामग्री फेंके जाने की जांच कराने की मांग है। कहा कि पूर्व में यहां शराब के नशे में वाहन चलाने पर चार युवा तथा युवतियों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इससे पूर्व एक घटना में महिला का अभी तक पता नहीं चल सका है। इससे पहले नंदाकुंड देवी मंदिर में भी बवाल हुआ था। दानू ने कहा कि लोगों की आवाजाही बढ़ रही है। पुलिस को सत्यापन करना जरूरी है। उधर, थानाध्यक्ष कपकोट खुशवंत सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर घटना की जांच की जा रही है। दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। पिंडर घाटी की तरफ जाने वालों का सत्यापन भी कराया जाएगा।