चमोली के मूल निवासी हैं पूर्व स्वास्थ्य सचिव
श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल विवि के चौरास परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण चमोली जनपद के सुदूरवर्ती गांव पोखरी विकासखंड के खाल गांव के मूल निवासी हैं। कोरोना काल के दौरान उन्हें देश के स्वास्थ्य सचिव का जिम्मा मिला। कार्यक्रम के बाद पूर्व स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण छात्रों से मिले व छात्रों के साथ अपने संघर्षों को साझा किया। कोरोना काल के दौरान उन्होंने कैसे विभिन्न चुनौतियों का सामना किया इसको लेकर छात्रों ने उनसे संवाद भी किया। (एजेंसी)