नई पारी खेलने जा रहे हैं पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली, ममता बनर्जी की मौजूदगी में किया ऐलान
कोलकाता, एजेंसी। क्रिकेट मैदान में जलवा बिखेरने वाले भारत के सफलतम कप्तान सौरभ गांगुली अब नई पारी खेलने जा रहे हैं। उन्होंने अब बिजनेस में हाथ आजमाने की तैयारी की है। हालांकि पहले कयास लगाए जा रहे थे कि वह सियासत में कदम रखेंगे, लेकिन अब वह बिजनेस करने जा रहे हैं। यह बिजनेस स्टील का होगा। यानी कि ग्राउंड के बाद अब वह बिजनेस से लोहा लेंगे।
उन्होंने एक फैक्टरी लगाने की तैयारी की है, जो कि पश्चिम बंगाल मेदिनीपुर में होगा। यह कारखाना सालबोनी इलाके में खोला जाएगा। खुद सौरव गांगुली ने इसका ऐलान किया है। सौरव गांगुली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ स्पेन में हैं और उन्होंने वहीं से बिजनेस सेक्टर में उतरने का ऐलान किया है। बाकायदा तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने मैड्रिड से अपने फेसबुक पेज पर इस संबंध में पोस्ट शेयर किया है। यह स्टील प्लांट पांच या छह महीने में तैयार हो जाएगा। उन्होंने मैड्रिड बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में बिजनेस सेक्टर में उतरने का ऐलान किया। बता दें कि इन दिनों सौरव गांगुली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ स्पेन और दुबई के दौरे पर हैं। सौरव ने कहा कि हमने 2007 में एक छोटा सा स्टील प्लांट शुरू किया था और अब मेदिनीपुर में नया इस्पात संयत्र खोलने जा रहे हैं।