पूर्व काबिना मंत्री ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

Spread the love

नई टिहरी। टिहरी विधानसभा के पांच दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम में पूर्व काबीना मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा जब तक पहाड़ के मुताबिक नीति नहीं बनाई नहीं बनती है, तब तक पहाड़ का विकास संभव। उजपा के केंद्रीय अध्यक्ष व पूर्व काबीना मंत्री दिनेश धनै ने जाखणीधार और चंबा ब्लॉक के मठयाली,स्वाति, नन्दगांव, पुनाणु, कुन्ठिया, मल्यकोट, कांडा डांगी, गराकोट,बौंर,मरोड़ा, पैन्यूला, खेमडा,बागी,डिबनु, क्यारी धर्मघाट आदि गांवों का भ्रमण कर लोगों की समस्याएं सुन। ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री के समक्ष विधवा वृद्ध पेंशन,गौराधन योजना,अंत्योदय राशन कार्ड, स्वास्थ्य, रोजगार, जंगली पशुओं से फसलों को नुकसान आदि से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि मंहगाई से जनता त्रस्त है, लेकिन सरकार में बैठे लोगों को मंहगाई नजर नहीं आ रही है। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान लोगों ने उजपा की सदस्यता भी ग्रहण की। मौके पर जिलाध्यक्ष संजय मैठाणी, रागिनी भट्ट, पूनम पंवार, धर्म सिंह गुनसोला, रवींद्र सेमवाल, आनन्दी नेगी, हितेश चौहान, प्रेम सिंह रावत, रूप सिंह नेगी, प्रेम सिंह रावत, संगीता पंवार,मकान सिंह गुसाईं, बिंदुबाला भट्ट, मुन्नी देवी,कपूर चौहान, लीला तोपवाल, पुष्कर सिंह चौहान, राजेंद्र सिंह नेगी, रघुवीर सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *