महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पहुंचे उत्तराखंड, पत्नी संग बदरीनाथ-केदारनाथ के किए दर्शन
रुद्रप्रयाग, एजेंसी। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को पत्नी रश्मि ठाकरे के साथ भगवान केदारनाथ व बदरीनाथ के दर्शन किए। भोले बाबा की पूजा-अर्चना एवं दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान बदरी-केदार मंदिर समिति के अधिकारियों ने उनका स्वागत कर उन्हें प्रसाद भेंट किया। इसके बाद वह बदरीनाथ के लिए रवाना हुए।
यहां बदरी केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे व उनकी पत्नी का स्वागत कर अंग वस्त्र भेंट किए। उन्होंने पूजा अर्चना कर देश की समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय ने भी सपरिवार पहले केदारनाथ व उसके बाद भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए। वहीं, भारत में नेपाल के राजदूत शंकर प्रसाद शर्मा ने भी बाबा केदार व बदरी विशाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।
तिरूपति तिरूमला देवस्थानम बोर्ड के सदस्य सौरभ बोरा तथा त्र्यंबकेश्वर मंदिर ट्रस्टी कैलाश घुले भी बीते गुरुवार को केदारनाथ व बदरीनाथ धाम पहुंचे और दर्शन किए। बदरी-केदार मंदिर समिति के कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने सभी अतिथियों का स्वागत कर उन्हें प्रसाद भेंट किया।
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने लोगों के सामने सांसों का संकट खड़ा कर दिया है। राजधानी समेत एनसीआर में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंचने के बाद सरकार की ओर से कई सारी पाबंदियां लगाई गईं हैं। सरकार ने प्रदूषण रोकने के लिए नगर सरकार एवं अन्य एजेंसियों को सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।