पूर्व मंत्री ने सीएचसी को दिए नन इनवेसिव वेंटिलेटर
नई टिहरी । पूर्व काबिना मंत्री ने ब्लक मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिंडोलाखाल में 2 नन इनवेसिव वेंटिलेटर और 50 नेजल कैनुला भेंट किए। उन्होंने कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए क्षेत्रवासियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मेडिकल उपकरण भेंट किए। बुधवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने सीएचसी हिंडोलाखाल में मेडिकल उपकरण भेंट किए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पूरे देवप्रयाग विधानसभा में बहुत से क्षेत्रवासियों ने अस्पतालों में अक्सीजन की कमी, अक्सीजन कंसंट्रेटर व वेंटिलेटर तथा उचित उपकरण ना होने की वजह से अपनी जान गंवाई। भविष्य में यदि तीसरी लहर आती है तो उससे किसी भी क्षेत्रवासी को कोई दिक्कत न हो इसलिए प्रत्येक अस्पताल में पहले अक्सीजन कंसंट्रेटर दिए गए और अब हिंडोलाखाल सामुदायिक केंद्र में 2 नन इनवेसिव वेंटिलेटर के साथ 200 नेजल कैनुला भेंट किए गए हैं। इस मौके पर जिला प्रवक्ता उत्तम सिंह असवाल ने बताया कि पूरे कोरोना काल के दौरान कांग्रेस पार्टी प्रत्येक जनमानस के साथ खड़ी थी। जिसमें प्रत्येक ग्राम सभा में मास्क, दवाइयां भेजने का काम व पूरी विधानसभा को सैनिटाइजेशन का काम पार्टी के लोगों ने किया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिंडोलाखाल के प्रभारी ड़ अमित कुमार चौहान ने कहा कि यदि कोरोना की तीसरी लहर आती है तो उससे निपटने के लिए हमें इन उपकरणों से बहुत मदद मिलेगी। मौके पर कुंदन सिंह बिष्ट, आशीष पवार, ड़ जितेंद्र उनियाल, कमल सिंह भंडारी, रोशन लाल, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।