कोटद्वार बेस अस्पताल में कोरोना संक्रमितों को बेड और ऑक्सीजन न मिलने पर भड़के पूर्व मंत्री

Spread the love

-क्षेत्रीय प्रतिनिधि पर लगाया उदासीन रवैया अपनाने का आरोप
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
बेस अस्पताल कोटद्वार में कोरोना संक्रमित मरीजों को बेड और ऑक्सीजन सहित अन्य सुविधाएं नहीं मिलने पर प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने पर रोष व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों पर उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बेस अस्पताल में आईसीयू वार्ड का मात्र उद्घाटन कर झूठी वाहवाही लूटने से कोटद्वार की जनता को कोई फायदा नहीं होने वाला है। आईसीयू वार्ड में तत्काल व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। ताकि कोरोना संक्रमित सहित गंभीर बीमार लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके।
प्रेस को जारी बयान मेंं प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है। ऐसी परिस्थिति में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि को पहले से ही बेस अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को चाक चौबंद किया जाना चाहिए था। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में उनके अथक प्रयास से बेस अस्पताल में अत्याधुनिक मशीनों सहित अधिकांश जरूरी सुविधाओं को जुटा लिया गया था। साथ ही बेस हॉस्पिटल में मरीजों की अत्याधिक संख्या को देखते हुए आईसीयू, कार्डिक और बर्न यूनिट को भी स्वीकृत करवा दिया गया था। जिसके लिए बकायदा बिल्डिंग बनवाते हुए कमरों की भी व्यवस्था करवा दी गयी थी, लेकिन प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के बाद क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि ने साढे़ चार साल बीत जाने पर भी रूके हुए कार्यों को आगे नहीं बढ़ाया है। जिससे वर्तमान में भयावह स्थिति पैदा हो रही है। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि बेस अस्पताल में आईसीयू सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाओं को समय से पहले पूरा कर दिया गया होता तो बेस हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों को अपना जीवन बचाने के लिए तड़फना नहीं पड़ता। कहा कि आईसीयू वार्ड का उद्घाटन करने मात्र से काम नहीं चलने वाला है, जब तक आईसीयू वार्ड में व्यवस्थाएं नहीं की जायेगी, तब तक आईसीयू वार्ड का मरीजों को फायदा नहीं मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *