नई टिहरी : पूर्व काबीना मंत्री, मंत्री प्रसाद नैथानी ने श्री विश्वनाथ जगदीशिला भगवान की 25वीं यात्रा पूरे प्रदेश में सफलता पूर्वक संपन्न होने पर सभी सहयोगियों का आभार जताते हुए कहा कि डोली ने इस बार 25वीं यात्रा पूरी करने के साथ ही साढ़े दस हजार किमी. का सफर तय कर पूरा किया है। इस यात्रा के दौरान प्रदेश में सामने आने वाली विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया। सोमवार को मंत्री प्रसाद नैथानी नई टिहरी मुख्यालय पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि श्री विश्वनाथ जगदीशिला डोली को 25वीं यात्रा सफलता पूर्वक प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के सहयोग से पूरी हुई है। इस दौरान प्रदेश के लाखों लोगों ने सुख-समृद्धि के भगवान जगदीशिला से आशीर्वाद प्राप्त किया। यात्रा को सफल बनाने में भी सहयोग दिया। कहा कि गंगा दशहरा से एक माह पूर्व से यह यात्रा शुरू की जाती है। इस यात्रा के दौरान लिए गए संकल्पों में गौ माता को भोजन कराना, बाहरी राज्यों के व्यक्तियों को भूमि न बेचना व जल-जंगल-जमीनों को बनाये रखने पर भी फोकस किया गया है। (एजेंसी)