जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पूर्व विधायक मुकेश कोली ने विकासखण्ड कल्जीखाल के विभन्न गांवों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण का आश्वासन दिया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान पूर्व विधायक ने कुलड़ी रामलीला मंचन में भी अतिथि के तौर पर शिरकत की। भ्रमण के दौरान पूर्व विधायक ने कांसखेत, धण्डियाल, बनेख, धारी, ओलना, बूंगा, बिलखेत में भाजपा कार्यकर्ताओं से शिष्टाचार भेंटकर समसामयिक विषयों पर चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने भुवनेश्वरी मंदिर सागुड़ा में मां भुवनेश्वरी का आशीर्वाद प्राप्त किया व प्रसाद ग्रहण किया।