पूर्व विधायक नेगी ने सीएम को भेजा ज्ञापन
चमोली। पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी ने बुधवार को पत्रकार वार्ता कर तहसीलदार के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा है। पत्रकार वार्ता में पूर्व विधायक कर्णप्रयाग सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र
रावत के कार्यकाल में गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी की घोषणा हुयी थी तथा इस दौरान कर्णप्रयाग विधान सभा के लिए कई शासनादेश जारी हुये थे जिन पर अभी कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लायी गयी है
यदि इन घोषणाओं पर सरकार शीघ्र कार्यवाही नहीं करती है तो जनहित में आगे की रणनीति बनायी जायेगी। इन घोषणाओं में गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी के विकास के लिए दस वर्षों में 25 हजार करोड़ खर्च
करने, गैरसैंण के विकास के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी का गठन करने, भाषा संस्थान खोलने, गैरसैंण में अंतर्राष्ट्रीय संसदीय शोध संस्थान खोलने, मिनी सचिवालय खोलने तथा रामगंगा नदी में झील
निर्माण शामिल हैं। ज्ञापन में दर्जनों जनप्रतिनिधियों एवं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के हस्ताक्षर हैं। वहीं तहसीलदार सुरेन्द्र देव को ज्ञापन देते समय भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हीरा फनियाल, सांसद प्रतिनिधि पृथ्वी
बिष्ट,क्षेपंस मनवर चौहान, जगमोहन, राज्य आंदोलनकारी हरेन्द्र कंडारी, चंदन बिष्ट मौजूद थे।