रुद्रपुर()। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने दक्षिणी किच्छा बहुद्देश्यीय किसान सेवा सहकारी समिति और नारायणपुर किसान सहकारी समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अलग-अलग समारोह में शपथ दिलाई। कहा, सभी समितियों में एकतरफा भाजपा समर्थित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा संचालकों का निर्वाचन कृषकों में भाजपा के प्रति लगाव को दर्शता है। सोमवार को किच्छा बहुद्देश्यीय किसान सेवा सहकारी समिति और नारायणपुर किसान सहकारी समिति में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि राजेश शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं सहकारिता मंत्री डा. धन सिंह रावत कर अगुवाई में राज्य की 670 किसान सेवा सहकारी समितियां कंप्यूटरीकृत हो चुकी हैं। इस दिशा में उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना है। शुक्ला ने नारायणपुर सहकारी समिति में अध्यक्ष नरेंद्र ठुकराल, उपाध्यक्ष पुष्पा पाठक, संचालक राज गगनेजा, नीरज द्विवेदी, मधुलेश तिवारी, निर्मला मिश्रा, नितेश श्रीवास्तव, मधुसूदन को शपथ दिलाई। वहीं दक्षिणी किच्छा बहुद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति में अध्यक्ष मंजू रावत, उपाध्यक्ष हंसराज, संचालक नंदी देवी, राजेश कोहली, नरेंद्र बागवानी, मिथलेश गंगवार, राजरानी, रामपाल, मोहम्मद सलमान, रफीक अहमद, जसमीत कक्कड़, जमुरत जहां को शपथ दिलाई। यहां ब्लाक प्रमुख रीना गौतम, भाजपा मंडल अध्यक्ष गोल्डी गोराया, संदीप अरोरा, कृष्णा कान्हा तिवारी, नारायण पाठक, धीरज द्विवेदी, शिवकुमार यादव आदि मौजूद रहे।