पूर्व विधायक सजवाण का उत्तरकाशी में जगह-जगह स्वागत
उत्तरकाशी।गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने भाजपा में शामिल होने के बाद बुधवार को उत्तरकाशी में रोड शो किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जगह-जगह फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। बुधवार को देवीधार डुंडा से नाकुरी, मातली व बड़ेथी आदि स्थानों पर जगह जगह लोगों ने भाजपा में सम्मिलित होने पर पूर्व विधायक विजयपाल का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। हनुमान चौक में आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि उनके आने से निश्चित रूप से भाजपा को मजबूती मिली है और आने वाले चुनाव में इसका लाभ भाजपा प्रत्याशियों को मिलेगा। वे बिना किसी लोभ के एक कार्यकर्ता के रूप में भाजपा में शामिल हुए हैं। इस अवसर पूर्व जिलाध्यक्ष बुद्घि सिंह पंवार, जिला महामंत्री नागेंद्र चौहान, जिला उपाध्यक्ष हरीश डंगवाल, एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष खुशहाल सिंह नेगी, वरिष्ठ नेता बिहारी लाल नौटियाल, ब्लक प्रमुख भटवाड़ी विनिता रावत, जगमोहन सिंह रावत, पूर्व महिला जिलाध्यक्ष ललिता सेमवाल, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमित सेमवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष धीरेन्द्र रावत, दिनेश रावत, दलवीर नेगी आदि मौजूद रहे।