पूर्व विधायक ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा

Spread the love

उत्तरकाशी। गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने शुक्रवार को आपदा प्रभावित धनारी क्षेत्र का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने प्रभावितों से मुलाकात की और अतिवृष्टि से हुई हानि सहित आपदा राहत बचाव कार्य व सरकारी मदद की जानकारी ली। बता दें कि गत 21 जुलाई को डुंडा ब्लक के धनारी क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि के कारण धनमता नदी ऊफान पर आ गई थी। इससे कई षि भूमि आपदा की भेंट चढ़ गई। वहीं पंचाण गांव,पिपली सहित अन्य गांव में भारी नुकसान पहुंचा था। शुक्रवार को पूर्व विधायक गंगोत्री विजयपाल सिंह सजवाण आपदा प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे और मौका मुआयना कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वह उनकी नुकसान का व्योंरा जिला प्रशासन के समक्ष रखेंगे और फौरी तौर पर आहेतुक धनराशि शीघ्र आवंटित करने की मांग करेंगे। भ्रमण के दौरान उनके साथ डुंडा ब्लक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दिनेश चौहान, खेमराज राणा, द्गिम्बर पंवार, अनिल राणा, दशरथ पंवार, ललित भट्ट, महाजन चौहान, यशपाल सजवाण, युवा कांग्रेस के अमित राणा, विष्णुपाल रमोला आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *