बरेली सेंट्रल जेल से पूर्व सांसद धनंजय सिंह रिहा
बरेली, एजेंसी। जौनपुर से पूर्व सांसद और बाहुबली धनंजय सिंह बरेली सेंट्रल जेल से बुधवार सुबह रिहा हो गए हैं। रिहा होते ही धनंजय सिंह जौनपुर के लिए रवाना हो गए। पांच ब्लाक प्रमुख समेत दो दर्जन से अधिक गाड़ियों से समर्थक शनिवार रात बरेली पहुंच गए थे। बरेली सेंट्रल जेल के वरिष्ठ अधीक्षक अविनाश गौतम ने बताया कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह को 27 अप्रैल की शाम प्रशासनिक आधार पर जौनपुर जिला जेल से बरेली सेंट्रल जेल में ट्रांसफर किया गया था।
समर्थकों को उम्मीद थी कि सोमवार से मंगलवार तक उनके नेता को रिहा कर दिया जाएगा लेकिन कागजात न पहुंचने से मंगलवार शाम तक उसकी रिहाई नहीं हो सकी। रिहा होते ही धनंजय ने कहा ” मुझे फर्जी मुकदमे में सजा हुई। मेरी पत्नी जौनपुर से चुनाव लड़ रही हैं। मैं सीधे चुनाव क्षेत्र में जाऊंगा।” उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी जौनपुर में बसपा की लोकसभा प्रत्याशी है। उन्हें एक मई को नामांकन दाखिल करना था। धनंजय सिंह रिहाई में देरी की वजह से नामांकन चार मई को होगा।