गैरसैंण प्रदर्शन के लिए पूर्व सांसद ने किया जनसंपर्क
अल्मोड़ा। गैरसैंण में सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र घेराव के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता जनसंपर्क अभियान में जुट गए हैं, मासी क्षेत्र में पहुंचे पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कार्यकर्ताओं के साथ बाजार समेत अन्य क्षेत्रों में जनसंपर्क किया और अधिक से अधिक संख्या में गैरसैंण पहुंचने की अपील की। उन्होंने प्रदेश सरकार को सभी मोर्चों पर विफल बताते हुए प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, भर्ती घोटाला, बेरोजगारों पर लाठीचार्ज तमाम मुद्दों को लेकर विधानसभा घेराव के साथ गैरसैंण में प्रदर्शन कर सरकार को घेरने की बात कही। कहां कांग्रेस मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाते हुए सदन से सड़क तक सरकार को घेरकर उसकी नाकामियों को जनता के बीच में लाने का काम करेगी। जनसंपर्क में पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा के अलावा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महेश लाल वर्मा, पूर्व प्रमुख मीना कांडपाल, रानीखेत जिला यूथ अध्यक्ष विनोद कुमार, भगवत सिंह रावत, हीरा बिष्ट, हरिदत्त, हरीश आर्या, हिमांशु भंडारी, गोपाल मासीवाल, शंकर रावत, दलीप सिंह, बची राम आदि मौजूद रहे।