पूर्व पीसीसी अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने किया टीआरपीएल का शुभारंभ
हुनरमंद युवा क्रिकेटरों को आगे बढ़ाया जायेगारू किशोर उपाध्याय
नई टिहरी। टिहरी ग्रामीण प्रीमियर लीग (टीआरपीएल) का पूर्व पीसीसी अध्यक्ष व वनाधिकार आंदोलन के संयोजक किशोर उपाध्याय ने दीप प्रज्वलन कर विधिवत शुभारंभ किया। टीआरपीएल में ग्रामीण क्षेत्रों की 20 टीमें प्रतिभाग कर अपना हुनर दिखायेंगी। उद्घाटन अवसर पर लोग गायक किशन महिपाल की टीम ने रंगारंग कार्यक्रम कर समां बांधा। क्रिकेट टीमों को निशुल्क क्रिकेट कीटों का वितरण भी किया गया।
टीआरपीएल का उद्घाटन करते हुये बतौर मुख्य अतिथि किशोर उपाध्याय ने कहा कि ग्रामीण युवाओं में क्रिकेट के प्रति लगाव को देखते हुये टीआरपीएल को शुरू करने का निर्णय लिया गया है। टिहरी जनपद में इसे माडल के तौर पर लिया गया है। ग्राम पंचायत से लेकर जिला पंचायत स्तर तक ग्रामीण युवाओं की किक्रेट टीमें गठित कर मैच आयोजित करवा जायेंगे। इसी तहर नगर पालिका व नगर पंचायतों में भी टीमों का गठन कर क्रिकेट मैचों का आयोजन कर हुनरमंद क्रिकेटरों को तलाशने व तराशने का काम किया जायेगा। जिसके बाद हुनरमंद क्रिकेटरों को राज्य व राष्ट्रीय स्तर की टीमों में शामिल करवाया जायेगा। कहा कि गैर राजनैतिक पहल के तौर पर टीआरपीएल की शुरूआत की गई। युवाओं को उत्साहवर्धन व क्रिकेट में उन्हें सही मुकाम मिले। इसके लिए यह पहल है। किशोर उपाध्याय ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से बनाई गई 20 टीमों को क्रिकेट कीट के साथ ही क्रिकेट की ड्रेस बांटने का काम किया।
इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव शांति भट्ट, शहर अध्यक्ष कांग्रेस देवेंद्र नौडियाल, नगर पालिकाध्यक्ष सीामा षाली, चंबा पालिकाध्यक्ष सुमना रमोला, लक्ष्मी प्रसाद भट्ट, सचिन उपध्याय, प्रदेश सचिव कांग्रेस कुलदीप पंवार, सभासद उर्मिला राणा, मीना भट्ट, महिला, सम्राट स्पोर्टस एकेडमी अशद आलम, कपिल जोशी, मुर्तजा बेग, विक्रम सिंह पंवार, साजिदा, पदम सिंह गुसांई, विक्रम सिंह तोपवाल, प्रमुख प्रदीप चंद रमोला, आनंद सिंह बेलवाल, विजय गुनसोला सहित दर्जनों मौजूद रहे।