18 लाख 77 हजार 7 सौ 85 रूपये के गबन का है आरोप
जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : सरकारी पैसे के गबन के आरोप में थलीसैंण थाना पुलिस ने पूर्व में उपडाकघर बैजरों में डाक सहायक के पद पर सेवारत कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कर्मचारी पर 18 लाख 77 हजार 7 सौ 85 रुपये का गबन का आरोप है।
शुक्रवार को वादी डाक निरीक्षक धुमाकोट उपमंडल पौड़ी की ओर से थाना थलीसैंण में तहरीर दी गई। तहरीर में बताया गया कि अरूण कुमार परासर उपडाकघर में बैजरों में डाक सहायक पद पर 1 फरवर 2021 से 31 जुलाई 2022 तक कार्यरत रहे। इस दौरान उन्होंने कूटरचित प्रविष्टियों की सहायता से सरकारी धनराशि 18 लाख 77 हजार 7 सौ 85 रूपये का गबन किया। वर्तमान में अरूण कुमार परासर रूड़की डाकघर, जनपद हरिद्वार में डाक सहायक के पद पर कार्यरत है। थानाध्यक्ष थलीसैंण लाखन सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अरूण कुमार परासर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी चौकी बीरोंखाल पंकज कुमार को जांच सौंपी गई है। आवश्यक विवेचनात्मक कार्यवाही चल रही है।