28 को होगी गढ़वाल पूर्व सैनिक लीग की बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। गढ़वाल पूर्व सैनिक लीग की ओर से गढ़वाल भूतपूर्व सैनिको की वार्षिक बैठक 28 नवंबर को आयोजित की जाएगी। बैठक में संगठन की समस्याओं व क्रिया कलापों पर चर्चा की जाएगी।
गुरूवार को पूर्व सैनिक लीग के उपाध्यक्ष दिनेश चंद्र खंतवाल ने बताया कि गढ़वाल पूर्व सैनिक लीग की आगामी बैठक 28 नवंबर को गौरव सेनानी भवन में आयोजित की जाएगी। बैठक में गढ़वाल भूतपूर्व सैनिक लीग के ब्लॉक प्रतिनिधियों, ओ0आई0सी0, ई0सी0एच0एस0 कोटद्वार व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, लैन्सडाउन भी भाग लेगें। कहा कि बैठक में संगठन के वर्ष भर के कार्य कलापों, पेंशन से संबंधित समस्याओ व सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। उन्होने सभी पूर्व सैनिकों से बैठक में प्रतिभाग करने की अपील की है।