शहर में हो रही पेयजल समस्या पर भड़के पूर्व सैनिक
जल्द समस्या का निराकरण नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गर्मी बढ़ने के साथ ही शहर में हो रही पेयजल किल्लत पर पूर्व सैनिक संघर्ष समिति ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि जल संस्थान व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में पूरी तरह फेल हो गया है। यदि जल्द समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो पूर्व सैनिक आंदोलन को मजबूर होंगे।
समिति के अध्यक्ष महेंद्रपाल सिंह के नेतृत्व में सदस्यों ने उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी को ज्ञापन दिया। बताया कि गर्मी का पारा चढ़ने के साथ ही क्षेत्र में पेयजल संकट गहराने लगा है। कई स्थानों पर पानी का फ्लो बहुत कम हो चुका है तो कहीं पानी की बूंद तक नहीं आ रही। ऐसे में वार्डवासियों की पानी की तलाश में इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। कहा कि दशकों पूर्व बिछाई गई पेयजल लाइनों को बदलने के लिए पूर्व में कई बार जल संस्थान से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन, अब तक इस ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया गया। वर्तमान में शिवराजपुर, मोटाढांग, मानपुर व जौनपुर क्षेत्र में सबसे अधिक पेयजल संकट बना हुआ है। यदि समय पर समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो जनता के साथ मिलकर आंदोलन चलाया जाएगा। इस मौके पर अनुसुया प्रसाद सेमवाल, जसपाल सिंह, बलवीर सिंह, वीरेंद्र सिंह, सुरजीत सिंह आदि मौजूद रहे।