पौड़ी की पूर्व एसएसपी श्वेता चौबे को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जागृति गढ़वाल जनजागरण संस्था की ओर संचालित रेडियो गढ़वाणी की ओर से पौड़ी जिले की पूर्व पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे को सम्मानित किया गया। इस दौरान समिति ने उनके कार्यों की भी प्रशंसा की। कहा कि पौड़ी जिले में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने में श्वेता चौबे ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
संस्था के सदस्यों ने देहरादून पहुंच कर जनपद पौड़ी की पूर्व एसएसपी श्वेता चौबे स्मृति चिह्न व शाल ओढ़ा कर को सम्मानित किया। संस्था के अध्यक्ष मनीष भट्ट ने कहा कि पौड़ी जिले में पुलिस अधीक्षक के पद पर रहते हुए श्वेता चौबे ने अपराध को रोकने के लिए बेहतर कार्य किया। कहा कि कोटद्वार उत्तर प्रदेश की सीमा से सटा हुआ है। जिससे यहां लगातार आपराधिक घटनाओं का अंदेशा बना रहता था। शहर में लगातार चोरी व अन्य घटनाएं होती रहती थी। ऐसे में तत्कालीन एसएसपी श्वेता चौबे ने बार्डर के साथ ही शहर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाकर अपराध पर विराम लगाने का प्रयास किया। आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए भी उन्होंने कई अभियान चलाए। इस मौके पर समृद्ध नेगी, रोहित रावत, निर्मला नेगी, जागृति आदि मौजूद रहे।