जीआईसी शांतिपुरी के पुरातन छात्र ध्रुव को मिली पीएचडी
रुद्रपुर। आदर्श राजकीय इंटर कलेज शांतिपुरी के पुरातन छात्र गांव आनंदपुर निवासी ध्रुव पांडेय ने एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय से शिक्षाशात्र विषय में पीएचडी की उपाधि हासिल की है। ध्रुव ने अपना शोध कार्य ड़ राकेश कुमार आजाद जो कि एसएस पीजी कालेज शाहजहांपुर में प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं के संरक्षण में किया। ड़ ध्रुव पांडेय का शोध विषय शिक्षाशास्त्र के टपिक पर व्यावसायिक एवं गैर व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की सबेगात्मक बुद्घि, समायोजन एवं आत्मसंप्रत्यय का अध्ययन है। ड़ पांडेय ने अपनी सफलता का श्रेय पत्नी वर्षा और परिजन तथा गुरुजनों को दिया। वह बर्तमान में नौली जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत हैं। ड़ पांडेय अभी तक 3 पुस्तकें लिख चूके हैं तथा 25 से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में भी भाग ले चुके हैं। उन्हें बैंकाक में थाई भारत गौरव सम्मान तथा नेपाल के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी काठमांडू में शिक्षा गौरव से सम्मानित किया जा चूका है।