पुरातन छात्रों ने शिक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने को किया मंथन

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विकासखंड एकेश्वर के इंटरमीडिएट कॉलेज इंदिरापुरी में बुधवार को पुरातन छात्र सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान पुरातन छात्रों ने स्कूल के अपने अनुभवों को साझा किया।
समारोह का शुभारम्भ वरिष्ठ पूर्व छात्र शिवदयाल इष्टवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के पूर्व छात्र कर्नल मेहरबान सिंह चौहान ने कहा कि सन् 1947 में स्थापित इस विद्यालय ने सर्वप्रथम क्षेत्र की मवालस्यूं, रिंगवाड़स्यूं व घुड़दौड़स्यूं पट्टियों में शिक्षा की अलख जगाई। तब क्षेत्र में जूनियर स्तर से इंटरमीडिएट स्तर तक कोई विद्यालय नहीं था। कहा कि पूर्व छात्र संगठन का लक्ष्य सामुदायिक सहभागिता से विद्यालय का इंफ्रास्ट्रक्चर सही कर उसके अस्तित्व को बचाना है, क्योंकि पलायन के चलते विद्यालय में छात्र संख्या लगातार घट रही है। सौकार सिंह रावत ने विद्यालय के प्रबंधक महेंद्र डंडरियाल के कार्यकाल में विद्यालय भवन की स्थिति सुधारने के कार्य की सराहना की और इस कार्य हेतु पुरातन छात्र परिषद की ओर से उनका आभार व्यक्त किया। मौके पर नए साल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरातन छात्रों की ओर से विद्यालय में वृहद कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन में मेहरबान सिंह चौहान, मनमोहन घिल्डियाल, प्रदीप बमोला, सतीश इष्टवाल, हेमचंद्र इष्टवाल, कांता प्रसाद डंडरियाल, सुरेंद्र सिंह रमोला, मनमोहन इष्टवाल, मनवर चौहान, कृष्णमोहन भट्ट, रविन्द्र घिल्डियाल, देवेंद्र भट्ट, अनिल डंडरियाल और गौरव रावत सहित अन्य पुरातन छात्र मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *