पूर्व विद्यायक स्व़ शेर सिंह दानू को याद किया
चमोली। पूर्व विधायक स्व़ शेर सिंह दानू की स्मृति में लगाने वाले मेले को इस बार कोराना महामारी के चलते प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने की वजह से स्थगित कर दिया गया। सांस्तिक, औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेला समिति लोहाजंग की बैठक में अगले साल मेले को भव्य रूप से मनाने का फैसला लिया गया। इस मौके पर लोहाजंग चौराहे पर स्थापित स्व़ शेर सिंह दानू के चित्र में माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्घांजलि देते हुए याद किया गया। विकास मेला समिति के अध्यक्ष इन्द्र सिंह राणा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मेले के आयोजन को लेकर चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया कि इस वर्ष तीन दिवसीय मेले को कोरोना महामारी के कारण स्थगित किया गया है। बैठक में गत वर्ष का लेख जोखा प्रस्तुत किया गया।अगले वर्ष पुन मेले का भव्य रूप देने का फैसला लिया गया।