जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : दर्पण वैलफेयर सोसाइटी की ओर से राजकीय बेस अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 40 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन सोसाइटी के अध्यक्ष त्रिलोक दत्त जुयाल ने किया। कहा कि संस्था समाजसेवा के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी। उन्होंने कहा कि रक्तदान से जरूरतमंद लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कमी भी नहीं होती है। बताया कि शिविर में 50 लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण करवाया, जिसमें से 40 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में ब्लड बैंक की नर्सिंग ऑफिसर ज्योत्सना, लैब तकनीशियन सुभाष और रोहित रावत, स्वाति, रिकांक्षी, गुरुप्रीत, प्रीति, जयपाल ने सहयोग प्रदान किया।