क्षेत्र में फैली दुर्गंध तो बंद कमरों में मिले दो शव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत दो अलग-अलग घरों के कमरों से पुलिस ने दो शव बरामद किए हैं। शवों की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने पंचनामा भर उन्हें स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है। मामले में पुलिस को किसी भी तरह की तहरीर नहीं मिली है।
सोमवार को रतनपुर-सुखरो निवासी कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि क्षेत्र में एक आवास से तेज बदबू आ रही है। मौके पर पहुंची टीम ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए कमरे की तलाशी ली। वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि आसपास पूछताछ में पता चला कि मृतक नरेंद्र देवराड़ा (37 वर्ष) क्षेत्र में मजदूरी व रिक्शा चलाने का काम करता था। कुछ वर्ष पूर्व ही उसका अपनी पत्नी से भी तलाक हो गया था, जिसके बाद वह मकान में अकेले ही रहता था। मृतक शराब पीने का आदी था। मृतक के शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। ऐसे में मौत का कारण क्या है इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। वहीं, पुलिस को सूचना मिली कि ग्रास्टनगंज क्षेत्र में एक बंद मकान के कमरे से बदबू आ रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो वहां दिनेश चंद्र ध्यानी (60 वर्ष) का शव पड़ा हुआ था। कमरे के समीप ही मृतक के बच्चे भी रहते थे। पूछताछ में बच्चों ने पुलिस को बताया कि उनके पिता कई दिन तक कमरा बंद कर रहते थे। पुलिस ने मृतक के समीप से दीमक मारने वाली दवा की खाली सीसी भी बरामद की है। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया व्यक्ति ने दीमक मारने वाली दवा पीकर आत्महत्या कर ली है।