संदिग्ध हालत में युवक का शव मिला
काशीपुर। पारिवारिक कलह के चलते एक् युवक ने घर के बरामदे में कुंडे से फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक के परिजनों ने बताया कि कई दिनों से युवक का पत्नी से विवाद चल रहा था। पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा। शांतिपुरी नंबर तीन निवासी देवेन्द्र नेगी उर्फ दीपू (38 वर्ष) पुत्र हरक सिंह नेगी हल्द्वानी गोरापड़ाव का मूल निवासी है। कुछ वर्ष पूर्व उन्होंने शांतिपुरी नंबर तीन में मकान खरीदा और परिवार के साथ वहीं रहने लगे। परिजनों का कहना है कि देवेन्द्र का कुछ समय पहले से परिवार में पत्नी के साथ अनबन चल रही थी। बीते बुधवार को भी किसी बात को लेकर पत्नी से झगड़ा हुआ था।
इसके बाद सुबह उसकी लाश घर के बरामदे में छत के कुण्डे के लगे फंदे पर लटकती मिली। सूचना पर गोरापड़ाव से शांतिपुरी पहुंचे पिता हरक सिंह नेगी ने बताया बेटे की हत्या होने की संभावनाओं की वास्तविक पता लगाने को पुलिस बुला कर शव पोस्टमार्टम को भिजवाया। पिता हरक नेगी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वह मामले में उचित कदम उठाएंगे।